लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इस चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं. हालांकि, सरकार बनाने के लिए बीजेपी की निर्भरता जेडीयू और टीडीपी पर है.नीतीश और नायडू समेत NDA के सभी नेता मोदी के साथ, नड्डा को सौंपे समर्थन पत्र
NDA को सभी घटक दलों ने समर्थन पत्र सौंपा
पीएम आवास पर हुई बैठक में एनडीए को सभी साथी दलों ने समर्थन पत्र सौंप दिया है. इसके साथ ही ये साफ हो गया है कि आज ही एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. राष्ट्रपति से मुलाकात के वक्त पीएम मोदी के साथ नायडू और नीतीश कुमार भी साथ हो सकते हैं.
बैठक के लिए खरगे के घर पहुंचीं सोनिया गांधी, राहुल- प्रियंका
इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए नेताओं का खरगे के आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका पहुंच चुके हैं. इसके अलावा केसी वेणुगोपाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जेएमएम कल्पना सोरेन, सीपीआई दीपांकर भट्टाचार्य, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह समेत अन्य नेता भी पहुंच गए हैं.