यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 6 जून को सभी आला अधिकारियों की बैठक तलब किया है। सीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को तलब किया है। हर एक विभाग के काम की समीक्षा करेंगे सीएम। कल लखनऊ शासन के बड़े अफसरों को मुख्यमंत्री ने विभागीय काम काज के ब्यौरे के साथ बुलाया है। यूपी में चुनावी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को जनता से मिले डायरेक्ट फीडबैक के बाद कल सीएम अपने अफसरों को अलग अंदाज में डील करने वाले हैं ऐसा उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के संग्राम में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने 6 जून को प्रदेश के आला अधिकारियों को अपने कार्यालय में बैठक के लिए तलब किया है। माना जा रहा है कि वह गुरुवार 6 जून को होने वाली बैठक में बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी के सभी प्रमुख सचिवों और अपर मुख्य सचिवों को अपने कार्यालय में तलब किया है। यह बैठक विभागीय कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाई गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कामकाज के ब्योरे के साथ आने को कहा है।
सीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को किया तलब
