1 जून को रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे एलन मस्क के पिता

समृद्धि न्यूज। भारत जून महीने में एक खास मेहमान का स्वागत करने जा रहा है। अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अगले महीने भारत के दौरे पर आएंगे। एरोल मस्क 1 जून से 6 जून तक भारत में रहेंगे और इस दौरान वह अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही वह देश में ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी दौरा करेंगे, जिससे इस सेक्टर में व्यापार बढऩे की उम्मीद है।
अरबपति कारोबारी एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में अपने भारत दौरे के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करेंगे। वह घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं। एरोल ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है। उनकी पांच दिवसीय भारत यात्रा 1 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगी, जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने कहा कि एरोल मस्क के दौरे में ऐसे कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका मकसद भारत को हरित प्रौद्योगिकियों और ईवी चार्जिंग अवसंरचना निर्यात में वैश्विक अगुवा बनने के रणनीतिक प्रयास को बढ़ावा देना है।

ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विजिट करेंगे

एरोल मस्क की शुरुआत दिल्ली से होगी, जहां वह 2 जून को एक विशेष कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, निवेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंग, इसके बाद उनका कारवां बढ़ेगा हरियाणा की ओर जहां वह सर्वोटेक की सौर और ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा करेंगे, यहां भी राज्य सरकार के बड़े अधिकारी और मंत्रीगण उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे, लेकिन इस पूरे दौरे का सबसे भावनात्मक और आध्यात्मिक क्षण होगा,् अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन बताया जा रहा है कि एरोल मस्क विशेष रूप से श्रीरामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या आएंगे।

रामलला का आशीर्वाद लेने जाएंगे अयोध्या

मस्क श्री राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या भी जाएंगे। जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ उनके जुड़ाव को दर्शाता है। सर्वोटेक पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थिरता और हरित पर्यावरण पर जोर देने के लिए एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करेगा, जिसमें मस्क भी शामिल होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *