समृद्धि न्यूज। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में खाड़ी देशों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ गई। उनको कुवैत के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में खाड़ी देशों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें कुवैत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सांसद पांडा ने इस बारे में जानकारी दी है।
सांसद बैजयंत जय पांडा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के आधे रास्ते में गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, वो डॉक्टरों देखरेख में हैं और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी। इसके साथ ही सांसद ने ये भी कहा बहरीन और कुवैत में बैठकों में उनका योगदान अत्यधिक प्रभावशाली था और वे बिस्तर पर पड़े होने से निराश हैं। हम सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी उपस्थिति को बहुत याद करेंगे।
भारतीय प्रवासियों से किया संवाद
इससे पहले कुवैत में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में गु्रप एक के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कुवैत में रह रहे भारतीय प्रवासियों के एक समूह को संबोधित किया। इस दौरान एआईएमआईएपम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में लाया जाएगा और यह बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा यह यात्रा शानदार रही है। कुवैत के साथ हमारे लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं और जैसा कि हम बात कर रहे हैं, दोनों देशों के बीच 250 वर्षों के व्यापार और गतिविधियों के बारे में एक प्रदर्शनी चल रही है।