दक्षिणी अमेरिकी शहर न्यू ऑरलियन्स में भीषण हादसा हुआ है. नए साल के पहले दिन एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक भीड़ में जा घुसा. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. लुइसियाना शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर भारी भीड़ जमा हुई थी. इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ में ही ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला और उसने फायरिंग शुरू कर दी. ये घटना सुबह करीब 3.15 बजे हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि जब बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर पिकअप ने भीड़ को टक्कर मारी, उस समय लोग नए साल का जश्न मना रहे थे.
न्यू आर्लीन्स के मेयर ने बताया आतंकी हमला
न्यू आर्लीन्स पुलिस ने कहा कि वह इस भीषण हादसे से निपट रहे हैं। एक कार ने कथित तौर पर लोगों को कुचला। न्यू आर्लीन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकवादी हमला कहा है। मीडिया से बातचीत में कैंट्रेल ने कहा, हमें पता है कि न्यू आरलीन्स शहर पर आतंकवादी हमला हुआ है। घटना की जांच चल रही है। वहीं, मेयर के बयान के कुछ समय बाद एफबीआई एजेंट ने मीडिया से कहा कि यह कोई आतंकवादी घटना है या नहीं इसकी जांच चल रही है। हालांकि, एफबीआई के न्यू आर्लीन्स कार्यालय की प्रभारी एलेथिया डंकन ने कहा, घटना स्थल पर एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद हुआ है। हम यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना स्थल पर इसका उपयोग हुआ है या नहीं।
आरोपी ने जानबूझकर लोगों पर चढ़ाया ट्रक : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने बताया कि हादसा शहर के सीजर्स सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टरफाइनल ऑलस्टेट बाउल के शुरू होने से कुछ घंटे पहले हुई। लोग बुधवार तड़के 3:15 बजे नए साल का जश्न मना रहे थे। आरोपी ने पिकअप ट्रक को तेजी से चलाते हुए बॉर्बन स्ट्रीट पर जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर चढ़ा दिया। मरने वाले और घायल सभी स्थानीय निवासी हैं। इसमें कोई आगंतुक नहीं है। किर्कपैट्रिक ने बताया कि आरोपी ने लोगों की भीड़ पर जानबूझकर तेज गति से ट्रक चलाया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोपी हिरासत में है या नहीं या उसकी हालत क्या है