समृद्धि न्यूज। अमेरिकी वायुसेना ने कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग बेस से बिना हथियार वाली मिनटमैन-३ आईसीबीएम का टेस्ट लॉन्च किया। यह नियमित विश्वसनीयता जांच का हिस्सा था। मिसाइल 7,500 किमी दूर मार्शल द्वीप के पास सटीक उतरी। ट्रंप के न्यूक्लियर बयानों के बाद यह टेस्ट हुआ, अमेरिका 2030 तक नई मिसाइलों की योजना बना रहा।
अमेरिका ने एक बिना हथियार वाली मिनटमैन-3 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी जानकारी अमेरिकी स्पेस फोर्स कमांड ने दी। यह मिसाइल कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से दागी गई। मिनटमैन-3 अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और 14 हजार किमी तक हमला कर सकती है। स्पेस फोर्स कमांड ने बताया कि यह परीक्षण जीटी 254 का हिस्सा था, जिसका मकसद आईसीबीएम प्रणाली की विश्वसनीयता, ऑपरेशनल तैयारी और सटीकता जांचना था। परीक्षण की शुरुआत 625वें स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस स्क्वाड्रन की टीम ने एयरबोर्न लॉन्च कंट्रोल सिस्टम से की। यह सिस्टम मिसाइल कमांड और कंट्रोल का बैकअप काम करता है। इससे यह देखा गया कि यह सिस्टम सही से काम कर रहा है या नहीं, कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल कैरी रे ने कहा कि यह परीक्षण सिर्फ मिसाइल लॉन्चिंग के लिए नहीं, बल्कि पूरे आईसीबीएम सिस्टम की क्षमता जांचने के लिए था। ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन और पाकिस्तान जैसे देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका को पीछे नहीं रहना चाहिए, उन्होंने पेंटागन को तुरंत परीक्षण शुरू करने को कहा, लेकिन ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया कि अभी विस्फोट वाले परीक्षण नहीं होंगे।
अमेरिका ने किया न्यूक्लियर मिसाइल मिनटमैन-3 का टेस्ट
