सीएमओ ने मौके पर भेजी चिकित्सकों की टीम, लोहिया भेजा गया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोल्ड स्टोरेज में हुए विस्फोट के बाद अमोनिया गैस का रिसाव शुरु हो गया। गैस के रिसाव से कई कर्मचारी अचेत हो गये। जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत अजमतपुर रोड पर स्थित सुभाष कोल्ड स्टोरेज में दोपहर को तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जिससे बाद अमोनिया गैस का रिसाव शुरु हो गया। जिससे कोल्ड स्टोरेज में हडक़ंप मच गया। कर्मचारियों के अमोनिया गैस के संपर्क में आने से कर्मचारियों की आंखों में जलन, त्वचा में जलन, गले, फेफड़ों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, खांसी और घरघराहट जैसी दिक्कतें होने लगीं। सभी कर्मचारियों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार को दी गयी। जिस पर उन्होंने तुरंत चिकित्सकों की टीम मौके के लिए रवाना की। कई कर्मचारियों को लोहिया अस्पताल भेजा गया।
कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के साथ अमोनिया गैस का हुआ रिसाव
