नवाबगंज, समृद्धि न्यूज़। रावतपट्टी मार्ग पर रखें बठिया व फूस में किसी अराजक ने रात को किसी समय आग लगा दी। जिससे हजारों रूपये का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार रावतपट्टी मार्ग पर लालाराम दिवाकर, रामसेवक दिवाकर, राजेंद्र दिवाकर, खुशीराम दिवाकर के बठिया व फूस में अराजक ने आग लगा दी। पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
