मैनपुरी, समृद्धि न्यूज़। नवीन मंडी में लूट के मामले में बांछित चल रहे बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
कुरावली पुलिस व एसओजी टीम तथा सर्विलांस सेल टीम ने मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार किया है, वहीं एक भागने में सफल रहा। आरोपी लूट के मामले में बांछित चल रहा था। बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं बिना नंबर की हीरो सीडी डाउन बाइक, एक तंमचा, एक कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह मौके पर पहुंचे।पुलिस पूछतांछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आंशू गिहार पुत्र सुनील गिहार निवासी गिहार कालोनी बताया। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर जनपद मैनपुरी सहित एटा, फिरोजाबाद में लूट सहित संगीन धाराओं में एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। रात्रि चेकिंग करते समय बाइक से जा रहे बदमाश को रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी क़ुरावली में भर्ती कराया।
