राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय बौद्ध महासभा तहसील कायमगंज के पदाधिकारियों ने शनिवार को दोपहर 12 बजे तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें दिनांक 2 एव 3 जून की रात्रि को केंद्र सरकार के आदेश से पुरानी संसद भवन के सामने स्थापित बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अंबेडकर तथा महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा को हटा दिये जाने पर अपना विरोध प्रकट किया और पुन: प्रतिमाओं को स्थापित करने की मांग की गई। ज्ञापन देेने वालों में सीपी सिंह बुद्धिष्ट लेखा परीक्षक भारतीय बौद्ध महासभा, श्रद्धेय दुर्योधन सिंह बौद्ध तहसील अध्यक्ष, अजयपाल सिंह बुद्धिष्ट, संजीव कुमार एडवोकेट, बहोरन सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सौरभ कुमार बुद्धिष्ट, प्रदीप कुमार सागर, अनुज कुमार, गौरव कुमार, अभिराज सिंह, सूर्य प्रकाश, बुद्ध प्रकाश गौतम, सुमित कुमार, रामसिंह गौतम एडवोकेट, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।
संसद के सामने से महापुरुषों की प्रतिमायें हटाने से भारतीय महासभा में रोष
