संस्कार भारती के अध्यक्ष बने अनिल प्रताप सिंह

 नवीन पदाधिकारियों को मिला दायित्व
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संस्कार भारती चुनाव में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड कला साधक विनोद द्विवेदी ने संस्कार भारती समिति इकाई के नवीन निर्वाचित अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, सचिव गौरव मिश्रा बंटी, कोषाध्यक्ष एवं कला विभाग संयोजक प्रमुखों को लोकतंत्र प्रणाली से चुनाव करते हुए उन्होंने कहा की रामराज की तरह भरत लाल को खड़ाऊ के समान दायित्व ग्रहण कर कला के माध्यम से समाज में कार्य सेवाभाव के साथ सौंपा। उन्होंने कहा संस्कार भारती कला के साथ-साथ वैचारिक चिंतन की संस्था है वह समाज परिवर्तन एवं नवभारत के निर्माण में कार्यकर्ताओं कला साधकों का सम्मान में अंतिम व्यक्ति के कला साधको का निर्माण कर उनका सम्मान करें, सभी सदस्यों को अपने-अपने संकल्पों के साथ दायित्व पर ग्रहण कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर ध्येय गीत के साथ किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद द्विवेदी व प्रान्तीय महामंत्री सुरेंद्र पांडे ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न कराया। जिसमें अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, सचिव गौरव मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र नाथ मिश्र, प्रचार प्रमुख कुलभूषण श्रीवास्तव, कला विभाग संयोजक मंचीय कला नवीन मिश्र नब्बू, साहित्य कला महेश पाल सिंह उपकारी, लोक कला शशिकांत पाण्डेय, दृश्य कला अर्पण शाक्य, कला धरोहर भूपेन्द्र प्रताप सिंह बनाये गये। समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। इस मौके पर समरेंद्र शुक्ला, आदेश अवस्थी, रविंद्र भदोरिया, डा0 सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ0 नवनीत गुप्ता, कुलभूषण श्रीवास्तव, नरेंद्र नाथ मिश्र, अर्पण शाक्य, अनुभव सारस्वत, गौरव मिश्रा, दीपक रंजन सक्सेना, नवीन मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, महेश पाल सिंह उपकारी, शिवम दीक्षित, अनुराग पांडे रिंकू, दिनेश अवस्थी, रजनी लौगवानी, नेहा श्रीवास्तव, छाया गुप्ता, ऋतु शुक्ला, कविता शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अरविंद दीक्षित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *