शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मौनी अमावस्या के पर्व पर समाजसेवी अनुज राजपूत ने ढाई घाट स्थित गंगा तट पर पूजा अर्चना कर भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद पाया।
ढाई घाट शमशाबाद की पतित पावनी मां गंगा के तट पर इस समय मेला लगा हुआ है। जनपद के दूर दराज से आये भक्त कल्पवास कर रहे है। कई पाण्डालों में श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन चल रहा है तो वहीं बुधवार को मौनी अमावस्या पर्व होने के चलते हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। ग्राम रमापुर जसू के प्रधान/ समाजसेवी/जनप्रतिनिधि अनुज कुमार राजपूत द्वारा रामनगरिया मेले में भंडारे का आयोजन कराया गया। भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद पाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में लोग भण्डारे में शामिल हुए। मेले में इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
अनुज राजपूत ने मौनी अमावस्या पर किया भण्डारा, भक्तों ने पाया प्रसाद
