चुनार( मिरजापुर): छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत चुनार के समसपुर स्थित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कालेज एवं एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल के 38 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह द्वारा निःशुल्क टैबलेट/ फोन वितरित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन एस के सिंह,प्रधानाचार्य प्रो एस एस गोपी,उपप्रधानाचार्य ऊषा रानी आर,प्रबन्धक पंकज सिंह,विजय बहादुर सिंह,गौतम जायसवाल,सहित ट्रस्ट के कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि ने टैबलेट पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।