हलिया (मिर्ज़ापुर): वन एवं वनजीवो क़े सुरक्षार्थ क़े लिए पशुपालन विभाग की ओर से परसिया कला में पशुपालकों को सरकार की योजनाओं और नई गाइडलाइन की जानकारी देने के लिए कैंप पशु डॉक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में लगाया गया। पशु डॉक्टर ने पशुपालन विभाग कैंप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रोग्राम इंफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ के तहत पशुपालकों को दी जाने वाली स्कीम और सरकार की ओर से दी जाने वाली गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं की नस्ल बदलने के लिए उत्तम दर्जे के सीमन से मुफ्त गर्भधान की स्कीम की शुरू हो रही है, जिसके लिए पशुपालकों को अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर विभाग के पास रजिस्टर कराना होगा।इसके साथ साथ इन स्कीमों का लाभ लेने के लिए पशुओं के कान में 12 नंबरों का वीआइडी टैग भी लगाना अनिवार्य होगा। बरसात के मौसम को देखते हुए पशुओं को गलघोटू की बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन करने का काम मुकम्मल हो चुका है। मुंह और खूर की बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं को वैक्सीन करने का काम जोर शोर से विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान रेंजर अवध नारायण मिश्रा,वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह, अरविंद कुमार, रामदास आदिवासी, पशुधन प्रसाऱ अधिकारी विपुल राय व अन्य लोग मौजूद रहे