समृद्धि न्यूज। राजस्थान में रविवार की देर रात बीकानेर पहुंची जम्मूतवी-एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या कर दी गई। मृतक सेना का जवान फिरोजपुर कैंट से बीकानेर-जम्मुतवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा था। वह गुजरात के साबरमती का रहने वाला था। वह फिरोजपुर से अपने घर जा रहा था जवान। ट्रेन में चादर मांगने पर अटेंडेंट के साथ विवाद के बाद अटेंडेंट जुबेर मेमन ने सेना के जवान को चाकू से मारा जिसके बाद जवान की मौत हो गई। ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है। वहीं जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना दो नवम्बर की है। फिरोजपुर से साबरमती गुजरात जा रही ट्रेन में रात्रि करीब ग्यारह बजे लोनकण रेलवे स्टेशन निकलने के बाद का ये घटनाक्रम हुई है। जवान जिगर कुमार गुजरात के रहने वाले थे, उनका ट्रेन में झगड़ा हो गया। जिसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया और जवान की की मौत हो गई। चाकूबाजी में एक अटेंडेंट को डिटेन किया हुआ है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
