मध्य प्रदेश: इंदौर के पास खाई में गिरी बस, 3 की मौत

मध्य प्रदेश: इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि सिमरौल के पास एक बस दुर्घटना हुई है। चढ़ाई वाली सडक़ पर जाते समय बस खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है।

इंदौर

सोमवार रात ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही एक यात्री बस इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल के भेरूघाट में 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं।

उन्हें इंदौर के एमवाय व महू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। एक मोड़ पर बस असंतुलित हुई और खाई में जा गिरी। मृतकों में राहुल पिता अजय निवासी देवरिया यूपी, पद्मा बाई और अनिता पति अशोक शामिल हैं। घटनास्थल इंदौर से करीब 40 किमी दूर है। शोर सुनकर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया।

इस बीच सिमरोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल सिमरोल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही और ओवरटेक के दौरान नियंत्रण खोने से हुआ। पुलिस ने कहा है कि बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी, ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। वहीं बस में सवार दिल्ली के यात्रियों के द्वारा बताया गया कि वह ओंकारेश्वर में दर्शन करने के लिए आए हुए थे। ओंकारेश्वर से ही इस बस में बैठकर इंदौर के लिए आने वाले थे, लेकिन इसी दौरान जब बस भेरू घाट पर पहुंची तो ओवरटेक करने के दौरान ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद यह हादसा हो गया।
वहीं सीएम डॉ0 मोहन यादव ने सिमरोल बस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु को अत्यंत पीड़ादायक बताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *