समृद्धि न्यूज। बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। एक बिना नंबर की अर्टिगा कार और तेज रफ्तार ट्रक की भीषण टक्कर से यह हादसा हुआ। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है और घटना की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर कल्याणी नदी पुल के पास अर्टिगा कार बाराबंकी की ओर से पुतेहपुर की तरफ जा रही थी, तभी एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक श्रीकांत शुक्ला समेत 6 लोगों की मौके पर मौत ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लोगों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और वह अनियंत्रित होकर अर्टिगा कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक से टकराई अर्टिगा कार, 6 की मौत
