लखनऊ में मां और 4 बहनों के कातिल अरशद का खुलासा, ‘पापा सुसाइड के लिए निकले हैं

यूपी के लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड मामले पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मां और 4 बहनों के कातिल अरशद ने पुलिस को बताया- पापा भी हमारे साथ ठहरे थे. अब वो सुसाइड करने के लिए चले गए हैं. पुलिस अब अरशद के पिता की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ, यह भी आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक हत्याकांड में अरशद के पिता भी शामिल हो सकते हैं. हकीकत क्या है, ये तो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा. आगरा का रहने वाला यह परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ के शरनजीत होटल में ठहरने आया था. 24 साल के अरशद ने पारिवारिक कलह के चलते देर रात अपनी ही मां और 4 बहनों का मर्डर कर दिया. चार में से दो बहनें नाबालिग थीं. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अरशद भागने वाला था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. होटल में परिवार के कुल 7 लोग रहने आए थे. इनमें से एक यानि अरशद के पिता अभी फरार है. परिवार के पांच सदस्यों की अरशद ने हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया- मां और बहनों की हत्या करने की सूचना खुद कातिल ने ही होटल वालों को दी थी. परिवार होटल के कमरा नंबर-109 में ठहरा हुआ था. कमरे में ही सभी 5 शव मिले हैं. गले और कलाई पर चोट के निशान हैं. ऐसे में हत्या कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि, आशंका है कि गला दबाकर और कलई काटकर हत्या की गई. मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं.

बेहोश किया, फिर काटी हाथ की नस

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अरशद ने पहले अपनी मां और बहनों को कोई नशीला पदार्थ दिया. बेहोशी की हालत में उसने अपनी मां और बहनों की हथेली की नस काटकर हत्या कर दी. हालांकि अभी पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस अभी आरोपी अरशद से पूछताछ करने के अलावा बदर की तलाश कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *