- माघ पूर्णिमा पर महास्नान जारी, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
- 15 जिलों के डीएम, 20 आइएएस व 85 पीसीएस अफसर ड्यूटी में
- एक माह बाद आज समाप्त होगा कल्पवास, स्नान के बाद कल्पवासी लौटेंगे घर
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, आज माघ पूर्णिमा का स्नान चल रहा है. इससे पहले महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. माघ पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू करते हुए प्रशासन ने मेला क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरा शहर नो-व्हीकल जोन घोषित किया है. VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं.
आज चलेंगी अधिक स्पेशल गाड़ियां, लेकिन महाबोधि समेत चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त

श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
प्रयागराज में आध्यात्मिकता और संस्कृति के मिलन महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
#WATCH | 'Pushp varsha' or showering of flower petals being done on devotees and ascetics as they take holy dip in Sangam waters on the auspicious occasion of Maghi Purnima during the ongoing #MahaKumbh2025 in Prayagraj pic.twitter.com/s1ZyW9eAzJ
— ANI (@ANI) February 12, 2025
माघपूर्णिमा पर स्नान… श्रद्धालु बोली-बहुत भाग्यमान, आज जीवन सफल हो गया
महाकुंभ में फ्रांस से विदेशी पर्यटक भी स्नान करने के लिए पहुंचे. एक पर्यटक ने कहा कि यह एक अद्भुत स्थान है और हम बाबाओं को देखने के लिए उनका इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक भारतीय महिला श्रद्धालु ने कहा कि मैं बहुत भाग्यमानी हूं, आज मेरा जीवन सफल हो गया.
#WATCH | #Mahakumbh2025 | Prayagraj: "I came here from France. It is a wonderful place to be… We are waiting for the Babas…," says a foreign tourist and pilgrim from France. pic.twitter.com/pRBzdIyCS3
— ANI (@ANI) February 12, 2025
#WATCH | #Mahakumbh2025 | Prayagraj: "We completed our Snan. It is a wonderful experience. We are blessed… We are here with our family…," says Renu Tiwari, a devotee from Deoria. pic.twitter.com/x7837JV6YI
— ANI (@ANI) February 12, 2025
अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघपूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Massive crowd throng Triveni Sangam, to take holy dip, on the occasion of #MaghPurnima
More than 46.25 crore devotees have taken dip so far
(Drone visuals) pic.twitter.com/jWxAp30JI2
— ANI (@ANI) February 12, 2025
माघ पूर्णिमा स्नान की खुद मॉनिटरिंग कर रहे CM योगी
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय से त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में माघपूर्णिमा ‘स्नान’ की निगरानी की.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors #MaghPurnima 'snan' at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.
(Video source – Information department) pic.twitter.com/gTiOxSruDx
— ANI (@ANI) February 12, 2025
बड़ी संख्या में ‘स्नान’ के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं श्रद्धालु: डीआईजी प्रयागराज
वैभव कृष्ण, डीआइजी प्रयागराज ने कहा कि माघपूर्णिमा के अवसर पर, श्रद्धालु बड़ी संख्या में ‘स्नान’ के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हमारी तैयारी वास्तव में अच्छी है. सब कुछ नियंत्रण में है. पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है. श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | UP: Vaibhav Krishna, DIG Prayagraj, says, " On the occasion of #MaghPurnima, devotees are arriving here in large numbers, for 'snan'…our preparations are really good…everything is under control…parking, traffic diversions, everything is… pic.twitter.com/w2D0Etl2Kr
— ANI (@ANI) February 12, 2025
माघ पूर्णिमा से पहले कुंभ मेले के मार्गों पर यातायात सामान्य
महाकुंभ के सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू है और माघी पूर्णिमा से पहले प्रयागराज शहर में वाहनों की आवाजाही भी सामान्य है. पुलिस ने कहा किमाघी पूर्णिमा ‘स्नान’ आज होगा जब एक महीने का ‘कल्पवास’ समाप्त होगा.पुलिस ने कहा कि मेला क्षेत्र में रहने वाले 10 लाख कल्पवासियों के लिए एक समर्पित यातायात योजना लागू की गई है और उन्हें सभी आवश्यक जानकारी दे दी गई है.
कल्पवास का तात्पर्य एक निर्धारित अवधि के लिए एक पवित्र नदी के पास रहने, उपवास, आत्म-अनुशासन, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक शुद्धि का पालन करने की प्रथा से है.एक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं कि त्रिवेणी संगम पर होने वाले चौथे स्नान पर्व माघ पूर्णिमा के अवसर पर किसी भी श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना चाहिए.
माघ पूर्णिमा पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज, यूपी: माघ पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP:
Devotees take holy dip at Triveni Sangam, on the occasion of #MaghPurnima pic.twitter.com/FzbZCkykwh— ANI (@ANI) February 11, 2025
त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी
प्रयागराज: माघपूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Devotees arrive in huge numbers to take a holy dip at Triveni Sangam, on the occasion of #MaghPurnima pic.twitter.com/DYf6fd5q0y
— ANI (@ANI) February 11, 2025
महाकुंभ में लापता और घायलों के संबंध में टोल फ्री नंबर 15100 पर दें जानकारी
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय ने मौनी अमावस्या पर मेले में हादसे में घायल व मृत श्रद्धालुओं की पहचान के लिए अस्पतालों व मेलाधिकारी, डीएम को पत्र भेज रिपोर्ट मांगी है। साथ ही लोगों से टोल फ्री नंबर 15100 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 9532671570 पर संपर्क करने के लिए कहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने मेले में विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर लगा श्रद्धालुओं को विधिक जानकारी दे रहे हैं। सेक्टर-3 स्थित जनपद न्यायालय शिविर में एक विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें स्वयंसेवकों की ओर से घायल व मृत श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी जुटा देश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल व एसआरएन में पराविधिक स्वयं सेवकों को नियुक्त कर वहां घायलों व मृत श्रद्धालुओं का विवरण लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जा रहा है।