चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी. वहीं, बुमराह हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराने पहुंचे थे. लेकिन भारत के इस बड़े मैच विनर की फिलहाल मैदान पर वापसी नहीं होने वाली है.
पीठ की चोट से नहीं उभरे हैं बुमराह
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. हालांकि बेंगलुरु में बुमराह के किए गए स्कैन में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया, लेकिन वह अभी गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. संभावना है कि वह कुछ हफ्तों में दौड़ना शुरू कर देंगे और उसके बाद धीरे-धीरे गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे. जब तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी प्रगति की निगरानी करेगी.
MEDIA ADVISORY
February 11, 2025
ICC Champions Trophy, 2025: Team India squad update
Fast bowler Jasprit Bumrah has been ruled out of the 2025 ICC Champions Trophy due to a lower back injury. The Men’s Selection Committee has named Harshit Rana as Bumrah’s replacement.
Team India have also named Varun Chakaravarthy in the squad. The spinner will replace Yashasvi Jaiswal who was initially named in the provisional squad.
India’s squad for ICC Champions Trophy, 2025: Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill (Vice-captain), Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (WK), Rishabh Pant (WK), Hardik Pandya, Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Harshit Rana, Mohd. Shami, Arshdeep Singh, Ravindra Jadeja, Varun Chakaravarthy.
Non Travelling substitutes: Yashasvi Jaiswal, Mohammed Siraj and Shivam Dube. The three players will travel to Dubai as and when required.
Devajit Saikia
Honorary Secretary
BCCI
टीम इंडिया को बदलना पड़ा स्क्वॉड
बता दें, बुमराह को 18 जनवरी को घोषित की गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब बीसीसीआई को टीम इंडिया में बदलाव करना पड़ा है. बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह के बैक-अप के रूप में शामिल किया था. हर्षित राणा ने इस सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू भी किया है.
बीसीसीआई ने आईसीसी को सौंपी फाइनल स्क्वॉड की सूची
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को फाइनल स्क्वॉड की सूची मंगलवार यानी 11 फरवरी तक सौंपनी थी। बीसीसीआई ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड में दो बदलावों के साथ 15 सदस्यीय स्क्वॉड की सूची आईसीसी को सौंप दी। इसमें जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
बुमराह के बाहर होने से टीम को लगा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह तभी से कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं। पीठ में चोट के कारण उन्हें फाइनल टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।
चैंपियंस ट्रॉफी2025 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.