फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा के प्रादेशीय आवाह्न पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों, चिकित्सालयों में कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने यूपीएस के विरोध में नारेबाजी कर कागज पर यूपीएस की कमियां लिखकर जलायी तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जारी यूपीएस गजट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यूपीएस में कर्मचारी के वेतन से पूरे सेवाकाल में दस प्रतिशत राशि जो लाखों, करोड़ों रुपये की होगी उसको सरकार हड़प कर रही है तथा अंतिम मूल वेतन का ५० प्रतिशत की बात भी झूठी है। क्योंकि इसमें इतनी शर्ते लगा दी है जो कभी भी पूरी नहीं होंगी। एक बार यूपीएस चयन करने के बाद उसे परिवर्तन नहीं कर सकते है। वहीं रस्तोगी इंटर कालेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री प्रमोद कुमार दीक्षित, एक्स-रे टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, शिवओम द्विवेदी, प्रेमपाल सिंह, डा0 बृजभूषण सिंह, संदीप कुमार चतुर्वेदी, रावेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार, संजीव सिंह चौहान, शैलेश दुबे, सुधाकर चतुर्वेदी, किरन वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
अटेवा ने यूपीएस का विरोध कर पुरानी पेंशन बहाली की उठायी मांग
