15 फरवरी से जिले में आयोजित होंगे अटल विरासत सम्मेलन: रुपेश गुप्ता

अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान के तहत स्मृतियों का किया जायेगा संकलन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती को 100 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी जन्म शताब्दी भव्यता के साथ मनाया गया था। उसी के दौरान बीच में संगठन पर्व अभियान भी चल रहा था, संगठन पर्व कार्यक्रम जिले में सम्पन्न हो चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म शताब्दी कार्यक्रम को और भव्य रूप देने के लिए पूरे जनपद में कुछ कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्राप्त हुए हैं। उन कार्यक्रमों में अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों का चयन जो की पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनकी कुछ स्मृतियां हैं, जिसमें पेपर कटिंग या किताब पर दिया गया ऑटोग्राफ या अन्य कोई भी दस्तावेज प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से अटल बिहारी वाजपेई से संबद्ध है, स्मृति का ऑडियो क्लिप, वीडियो उपलब्ध है ऐसे व्यक्तियों से संपर्क करके उसको संकलित करने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से उन्हें भाग्यवान व्यक्तियों व कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके उन तक पहुंच कर उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य किया जाएगा। ऐसी सभी जानकारी भी प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम 31 जनवरी को पूरे जनपद में चलाया जाएगा। दूसरे अभियान के अंतर्गत 15 फरवरी से 15 मार्च के अंतर्गत जिले में अटल विरासत सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जिले के प्रबुद्ध जन विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे। सम्मेलन में अटल के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। अटल के व्यक्तित्व कृतित्व पर जो भी लेख व पुस्तक लिखी गई हैं उनके लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, सुनील रावत, जय गंगवार, संजीव गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, अभय सिंह कठेरिया, कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *