फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीआरपीएफ में ज्वाइनिंग पर जहानगंज क्षेत्र के बरुआ ताल गांव मे खुशी का माहौल तब बन गया जब गांव के पंचूलाल कश्यप के पुत्र अजीत कश्यप का सीआरपीएफ में नम्वर आ गया। अभी तक सीआरपीएफ् में उस गांव में पहला नंबर आया है। गांव के सभी बच्चे, बुजुर्ग, परिवार में खुशी का माहौल है। सीआरपीएफ् जवान के पिता पंचूलाल कश्यप , माता विमला देवी ने बताया कि हम अपने बच्चे को हमेशा भारत माता देश की सेवा करते हुये देखना चाहते है। मेरा और मेरे परिवार का सपना साकार हुआ। बड़े भाई अजय कश्यप ने भाई को आगे बढ़़ाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांव वालों ने एक साथ मिलकर ढोल नगाढों के साथ नाचकूद कर एवं आतिशबाजी चलाकर सब साथियों ने ट्रेनिंग सेंटर रामपुर भेजा। इस मौके पर अनुज कटियार, आशीष राजपूत, साध्वी रेखा देवी, गेंदा लाल राजपूत आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।