समृद्धि न्यूज। राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 6 ठिकानों से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 मौलवी भी शामिल हैं। इन मौलवियों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग मदरसों से पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी इंटरनेशनल टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं और इसकी गहन जांच चल रही है। यह कार्रवाई लंबे समय से जुटाई जा रही खुफिया जानकारी और तकनीकी इनपुट के आधार पर की गई है। राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को एक संगठित अभियान के तहत पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राज्य के विभिन्न जिलों में तडक़े की गई छापामारी के दौरान हुई। एटीएस ने मौके से मोबाइल फोन, आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें जब्त की हैं। आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बाड़मेर निवासी उस्मा उमर, जोधपुर निवासी मसूद, मोहम्मद अयूब, करौली निवासी मोहम्मद जुनैद और बाड़मेर निवासी बसीर शामिल हैं।
