आज से आधार से लेकर बैंक तक बदल गए ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

समृद्धि न्यूज। लगभग हर महीने की पहली तारीख को आपकी जेब से जुड़े कई सारे नियमों में बदलाव होता है, जिनका असर सीधे कमाई और सेविंग्स पर सीधे पड़ता है। इस बार भी 1 नवंबर यानी आज से बैंकिंग, पेंशन और आधार से जुड़े नियम बदल गए हैं। 1 नवंबर से नया महीना शुरू होने के साथ ही आम जनता की जिंदगी पर असर डालने वाले कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये बदलाव आधार कार्ड, बैंकिंग, पेंशन, एलपीजी सिलेंडर, के्रडिट कार्ड, जीएसटी और सरकारी कर्मचारियों की पेंशन स्कीम से जुड़े हैं। इनमें से कुछ फैसले आपके खर्चे को थोड़ा बढ़ा सकते हैं, तो कुछ राहत भी देंगे।

आधार अपडेट बदली फीस

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए लगने वाली 125 रुपये की फीस माफ कर दी है, यह फीस एक साल तक मुफ्त रहेगी, बड़ों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर जैसे डिटेल अपडेट करने की कीमत 75 रुपये है, जबकि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक अपडेट की कीमत 125 रुपये होगी।

बैंक के नए नॉमिनी नियम

1 नवंबर से बैंक ग्राहकों के लिए नॉमिनी से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू होगा। अब एक अकाउंट, लॉकर या सेफ कस्टडी आइटम के लिए चार लोगों तक को नॉमिनी बनाया जा सकता है। यह बदलाव परिवारों के लिए आपात स्थिति में फंड तक आसान पहुंच देने और मालिकाना हक के झगड़े से बचाने के लिए किया गया है। साथ ही, नॉमिनी जोडऩे या बदलने की प्रक्रिया भी अब पहले से काफी आसान कर दी गई है। अब आप बिना कोई सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जमा किए भी अपना आधार पता, जन्मतिथि या नाम ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

नए जीएसटी स्लैब लागू

1 नवंबर से सरकार कुछ सामानों के लिए स्पेशल रेट के साथ नई दो-स्लैब जीएसटी सिस्टम लागू करेगी। पहले की चार स्लैब सिस्टम, 5%, 12%,  18% और 28% को रिप्लेस किया जाएगा। 12% और 28% की स्लैब हटा दी जाएंगी, जबकि लग्जरी और हानिकारक सामानों पर 40% की रेट लागू होगी। इस स्टेप का मकसद भारत के इनडायरेक्ट टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाना है।

SBI कार्ड से डिजिटल पेमेंट पर लगेगा चार्ज

1 नवंबर से SBI कार्ड यूजर्स को झटका लग सकता है। अब थर्ड-पार्टी ऐप्स से एजुकेशन से जुड़े पेमेंट्स करने पर 1% फीस देनी होगी। इसके अलावा, SBI कार्ड से 1000 रुपये से ज्यादा डिजिटल वॉलेट लोड करने पर भी 1% फीस लागू होगी। यानी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों की जेब पर अब थोड़ा एक्स्ट्रा बोझ बढ़ेगा।

एनपीएस से यूपीएस की टाइम लिमिट बढ़ाई गई

राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (एनपीएस) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में शिफ्ट होने के इच्छुक सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉयीज़ के पास अब यह प्रोसेस पूरा करने के लिए 30 नवंबर तक का समय है, एक्सटेंशन से एम्प्लॉयीज़ को रिव्यू करने और बदलाव करने के लिए ज्यादा समय मिलता है।

LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी करती हैं। ऐसे में 1 नवंबर को भी घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें घोषित की जाएंगी। यह देखना होगा कि त्योहारों के इस सीजन में आम जनता को राहत मिलेगी या फिर बढ़ेगी उनकी रसोई की महंगाई।

पेंशन पाने वालों को लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा

सभी रिटायर्ड सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉयीज़ को नवंबर के अंत तक अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा, यह उनकी बैंक ब्रांच में या जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। डेडलाइन मिस करने से पेंशन पेमेंट में देरी या रुकावट हो सकती है।

NPS से UPS  में जाने की आखिरी तारीख

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक और जरूरी अपडेट, जो कर्मचारी NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में स्विच करना चाहते हैं, उनके पास 30 नवंबर तक का समय है। इस बढ़ाई गई समयसीमा से कर्मचारियों को अपनी पेंशन योजना का पुनर्मूल्यांकन करने और सही ऑप्शन चुनने में मदद मिलेगी।

पीएनबी में लॉकर फीस में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) जल्द ही पूरे भारत में अपने लॉकर रेंट फीस में बदलाव करेगा। नई रेट्स लॉकर के साइज और कैटेगरी पर डिपेंड करेंगी। रिपोट्र्स के मुताबिक, अपडेटेड फीस की अनाउंसमेंट नवंबर में होने की उम्मीद है और नोटिफिकेशन के 30 दिन बाद ये प्रभावी हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *