सिपाही रविंद्र को घेरकर की हाथापाई, बमुश्किल पुलिस ने बचायी जान
मौके से एक महिला गिरफ्तार, आधा दर्जन नामदर्ज व चार-पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की थाने से 3 किलोमीटर दूर ग्राम नगला हुसा में परचून की दुकान के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। एसआई जगभान सिंह, बीट के सिपाही रविंद्र कुमार, यीशु कुमार के साथ मौके पर पहुंच गये। दुकान के सामने भीड़ लगी हुई थी और लोग शराब खरीद रहे थे। जब पुलिस ने हस्तक्षेप करना चाहा तो कुछ लोग वहां से भाग गए और दुकानदार राजेश्वर, उसके पुत्र लालू उर्फ आलोक, रंजीत, छोटू एवं आलोक की पत्नी सभ्यता व राजेश्वर की पत्नी संतोष कुमारी ने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। गाली- गलौज मारपीट के साथ हमलावर इन लोगों ने सिपाही रविंद्र को घेरकर उसके साथ हाथापाई की। जिससे रविंद्र के काफी चोटें आईं। बड़ी मुश्किल से पुलिस वालों ने अपनी जान बचाई। घायल सिपाही का मेडिकल कराया गया और एक महिला सभ्यता देवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। थाने जाकर सिपाही रविंद्र की तहरीर पर आधा दर्जन नामदर्ज एवं चार-पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध कानून की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं सभ्यता ने बताया है पुलिस प्रशासन द्वारा उनसे जबरदस्ती पउआ बेचने की बात कबूल करवाई गई है। रात में पुलिस आई तो उन्होंने जबरदस्ती पउआ दिखाने के लिए कहा, लेकिन मेरे पास पउआ नहीं थे। तब तक मेरा पति आ गया। पुलिस ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके साथ कोई लेडीज पुलिस भी नहीं थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उनके घर की तलाशी ली, लेकिन मौके पर कोई भी शराब के पाउए बरामद नहीं हुए।
अवैध रुप से शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस बल पर बोला हमला
