पति पत्नी तथा पुत्रियों सहित चार घायल, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ निवासी दिलीप कुमार ने गांव के ही रमेश चंद्र, विपिन कुमार, विकास, आकाश, आलोक, अर्चना पत्नी विपिन तथा मेहंदी पत्नी रमेश चंद सहित आठ लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कहा 27 फरवरी की सुबह 6 बजे के करीब पूर्व रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज किया गया। विरोध करने पर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर मारपीट की गई। पति को बचाने आई पत्नी शशि देवी, पुत्रियों रिंकी, दीप्ति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीडि़त द्वारा शमशाबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के पास धारदार हथियार थे। घर में घुसते ही मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने पर मुहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया। इसी दौरान आरोपी देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़त ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया पीडि़त की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
पूर्व रंजिश के चलते घर में घुसकर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला
