हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े सोनगढ़ा गांव निवासी सुनील दुबे ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर लापरवाही पूर्वक टीपर वाहन चलाते हुए पिता को धक्का मारकर घायल करने वाले टीपर चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच पड़ताल करने में जुट गई है दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि 22 फ़रवरी को राजपुर गांव स्थित एसआरडी कान्वेंट स्कूल क़े पास पड़री थाना क्षेत्र क़े यशवंत सिंह का पूरा नकटी मिश्ररौली निवासी विकास तिवारी लापरवाही पूर्वक टीपर चलाते हुए पिलर तोड़ते हुए हमारे पिता 62 वर्षीय कल्लन दुबे को धक्का मार दिया जिनका उपचार वाराणसी में चल रहा है इस संबंध प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लापरवाही पूर्वक टीपर वाहन चलाते हुए धक्का मारने वाले टीपर चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है