बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल को बिगाडऩे का प्रयास

 अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने प्रतिमा को कराया रिपेयर
पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
अनुयाइयों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ के जय नरायन वर्मा रोड स्थित बाबा साहब डॉ0 भीवराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने पहुंचकर प्रतिमा की रिपेयरिंग करायी। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं अनुयाइयों ने डीएम व सीओ को ज्ञापन देकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ के जय नरायन वर्मा रोड स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा किसी अराजकतत्व ने क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। जानकारी होने पर एसडीएम सदर रजनी कान्त पाण्डेय, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कारीगर बुलाकर प्रतिमा को ठीक कराया। नेकपुर कला निवासी भाजपा नेता वीरेंद्र कठेरिया नें पुलिस को मामले की तहरीर दी। कोतवाल फतेहगढ़ रणविजय सिंह नें बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच की जा रही है। वहीं बाबा साहब के अनुयाइयों ने जिलाधिकारी जिलाधिकारी डॉ0 आशुतोष कुमार द्विवेदी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि हम लोग बुद्ध एवं अम्बेडकर अनुआई हैं तथा अम्बेडकर प्रतिमा स्थल तिराह फतेहगढ़ पर हम सभी लोगों के द्वारा धम्म वंदना व विभिन्न आयोजन किये जाते रहे हैं तथा फतेहगढ़ की डा0 अम्बेडकर मूर्ति जनपद मुख्यालय पर होने के नाते हम सभी की अस्था का प्रतीक है। दिनांक 24.10.2025 को हम लोग टहलने के लिये निकले, तो देखा कि किसी अराजकतत्व द्वारा डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पास जाकर देखा तब ज्ञात हुआ चेहरे, नाक पर तथा अंगूठा पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार कर क्षतिग्रस्त किया गया है जो कि बहुत ही आपत्तिजनक है। जबकि प्रतिमा स्थल पर हमेशा पुलिस बल मौजूद रहता है। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त व अपमानित किये जाने से हम सभी की अस्था को कष्ट पहुँचा है। इसलिये उक्त प्रकरण की गम्भीरतापूर्वक जॉच कराकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे। ज्ञापन देने वालों में अभिलाष सिंह एडवोकेट, प्रमोद कुमार एडवोकेट, वेद प्रकाश इंजीनियर, चन्द्रशेखर त्यागी आदि के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ में अंबेडकर तिराहे पर बाबा साहब बी0आर0 अंबेडकर मूर्ति लगी हुई है, जिसे किसी अराजकतत्व द्वारा खंडित कर दिया गया है। इसकी जांच कराकर अराजकतत्व के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। यदि करवाई करने में हीलाहवाली बरती गयी, तो आजाद समाज पार्टी काशीराम एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का काम करेगी। मूर्ति को रिपेयर ना करवा कर पुन: नई मूर्ति को लगवाया जाए।

अंबेडकर प्रतिमा खंडित करना सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की साजिश-सपा जिलाध्यक्ष

फतेहगढ़ स्थित जे0एन0वी0 रोड तिराहा स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने ने कहा कि यह कृत्य समाज में वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की गहरी साजिश है। डॉ0 भीमराव अंबेडकर देश के शोषित, पीडि़त और वंचित वर्गों के भगवान, रहनुमा और संविधान निर्माता हैं। उनकी प्रतिमा को खंडित करना अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य अपराध है। जिलाध्यक्ष ने शासन प्रशासन से मांग की कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज तत्काल खंगाले जाएं और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार शोषित, वंचित और पीडि़तों की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा। संभवत: इसी मानसिकता से प्रेरित होकर यह कायराना हरकत की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ0 अंबेडकर को भगवान के रूप में मानती है और उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं, तो पार्टी सडक़ से सदन तक कड़ा विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *