कंपिल, समृद्धि न्यूज। नगर में स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन सांसद, समाजसेवी व नगर पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समारोह में मंत्रोच्चार और पूजा पाठ के साथ-साथ पारंपरिक संगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नगर के जैन श्वेतांबर मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण मुंबई महाराष्ट्र के चंचलबेन उत्तमचंद्र विरावत परिवार द्वारा कराया गया। प्रवेश द्वार का नाम श्चंचल उत्तम प्रवेश द्वार नाम दिया गया है। जो उत्तमचंद्र विरावत की स्मृति में निर्मित किया गया है। इस द्वार का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर सांसद मुकेश राजपूत, चंचलबेन उत्तम चंद्र, अमीर चंद्र विरावत, समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, पुखराज डागा व नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। पुखराज डागा ने बताया कंपिल नगर पौराणिक तीर्थ नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। इसे 13वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ के गर्भ, जन्म, तप और ज्ञान कल्याण का स्थान माना जाता है। इस मौके पर दीपक झबेरी, मोहित झबेरी, बसंतराज वीरावत, बीणाबेन, किरण राज, कलाबेन, ललित, सुबोध, सत्य प्रकाश अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, कुसुम जैन, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अरुणा डागा, राजवती यादव, ऋषभ गुप्ता, कृपा शंकर सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सांसद व समाजसेवी ने किया जैन श्वेतांबर मंदिर में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन
