इटावा, समृद्धि न्यूज। भरथना में घर जाते समय आटो में छूटे महिला के जेवर और रुपयों से भरा बैग टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर मंगलवार को महिला को लौटाया। बैग वापस मिलने से महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उसने आटो चालक को आभार व धन्यवाद जताया।
आटो चालक ने लौटाया पांच लाख के जेवर से भरा बैग
