फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहगढ़ के तत्वाधान में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला कारागार फतेेहगढ़ में अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया। जिला कारागार अधीक्षक अमन कुमार सिंह, डिप्टी जेलर वैभव कुशवाहा, डॉ0 नीरज कुमार, बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व डिप्टी चीफ सुरेन्द्र कुमार राणा ने विचार व्यक्त कर बंदियों को जागरूक किया। अपर जिला जज संजय कुमार ने उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों का सेवन करने से स्वयं के धन एवं स्वास्थ्य की हानि होती हैं, समाज भी ऐसे व्यक्ति को हीन भावना से देखने लगता हैं। इसलिए मादक पदार्थों के सेवन एवं उनकी तस्करी से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता, चीफ शिवनरेश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र कुमार राणा ने किया।
जिला कारागार में बंदियों को मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु किया गया जागरुक
