पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला गंगा समिति के तत्वाधान में आगामी दिनों में प्रारंभ हो रहे मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मेला श्री रामनगरिया के अंतर्गत गंगा तट पांचाल घाट पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के निर्देशन में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्य कर रही गंगा सेविकाओं ने मिलकर यह अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत गंगा घाट पर प्रतिदिन रहने वाले पंडित, पुजारी, दुकानदार, नाविकों आदि को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया गया एवं गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति गंगा के तट पर किसी भी प्रकार से अनावश्यक सामग्री विसर्जित कर तो तुरंत उसको रोका जाए एवं गंगा की शुद्धता को बनाए रखने में प्रयास किया जाए। जो लोग गंगा के तट पर रहकर अपना रोजगार का कार्य रहे हैं वह सक्रिय रूप से गंगा संरक्षण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर गंगा स्नान करने आए कई श्रद्धालुओं को भी गंगा में अनावश्यक सामग्री डालने से रोका गया। गंगा सेविकाओं ने मिलकर घाट पर आए कई लोगों को जागरूक किया। सभी दुकानदारों को कागज के थैले प्रयोग करने के निर्देश दिए। गंगा तट पर गंगा सेविकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिसके अंतर्गत गंगा के तट पर फैली खंडित मूर्तियां, प्लास्टिक, पॉलिथीन इत्यादि को एकत्रित कर भू-विसर्जित किया गया। सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सत्यनारायण, रोजगार सेवक संजय कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *