अयोध्या: भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत में पगलाभारी गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से एक मकान जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पिता, दो बेटे, एक बेटी और एक रिश्तेदार शामिल हैं। बचाव टीम मौके से मलबे को हटाया। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। धमाका पटाखों या गैस सिलेंडर के फटने की वजह से हो सकता है। फिलहालए इसकी सही वजह की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। धमाके से सिर्फ पगलाभारी गांव ही नहीं, कई किलोमीटर दूर तक के गांव दहल उठे। लोग हड़बड़ाकर अपने घरों से बाहर भागे, आसमान में धूल का गुबार छा गया था। रामकुमार गुप्ता का नया मकान एक पल में मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका था। गांव में अफरातफरी का माहौल था। एक-एक ईंट बिखर चुकी थी। रातभर, पुलिस की टीमें, डॉग स्क्वायड के साथ, मलबे को खंगालती रहीं।
मृतकों में
रामकुमार गुप्ता (मकान मालिक)
बेटा लव
बेटा यश
बेटी इशी
साली वंदना शामिल हैं।
सीएम ने लिया संज्ञान, गहरी संवेदना की व्यक्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। सीएम ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
डीएम-एसपी पहुंचे मौके पर
डीएम ने कहा कि शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि धमाका किचन एरिया में हुआ होगा, क्योंकि वहां बर्तन पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल प्रारंभिक अनुमान है और विस्फोट के वास्तविक कारण का पता फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं, एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर ने बताया कि रामकुमार ने एक साल पहले गांव के बाहर नया मकान बनवाया था और तब से वह अपने पूरे परिवार के साथ वहीं रह रहा था।
