फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्रीराम नगरिया में बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की, तो वहीं मेले में कल्पवास कर रहे नहरैया वाले बाबा अनंत स्वरुप शुक्ला के अखाड़े में बसंत पंचमी पर्व पर भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें कल्पवासियों व साधु-संतों ने बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया और भण्डारे का प्रसाद चखा। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर बसंत पर्व पर भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में साधु-संतों के अलावा कल्पवास कर रहे भक्तों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर भण्डारे में प्रसाद पाया। इस दौरान अनेकों भक्तों ने सेवा कर सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से हरिओम (दरोगा), भल्ले, गौतम, गुलाब सिंह, सोनू मिश्रा, बड़े, सतेन्द्र कुमार आदि लोगों ने सहयोग किया।
बसंत पंचमी पर्व पर नहैरया वाले बाबा ने कराया भण्डारा
