फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मेला रामनगरिया में आयोजित हुआ। जनपद न्यायाधीश विनय कुमार उपस्थित रहे। अपर जनपद न्यायाधीश मेराज खान ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुरेंद्र कुमार राणा ने विधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस समय देश साइबर अपराध से त्रस्त हैं। सावधानी बरतने के उपाय बताकर लोगों को जागरूक किया। शिवम चौधरी द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि कोई भी न्याय से वंचित न रह जाए उनका ऐसा प्रयास रहता है। अपर जिला अभिनीतम उपाध्याय ने विचार व्यक्त किये। संचालन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज संजय कुमार ने विधिक जानकारी दी। इस अवसर अपर जिला जज शैलेंद्र सचान, दीपेंद्र सिंह, सीजीएम अन्य न्यायाधीश व पराविधिक स्वयंसेवक देवराज सिंह, हेतराम सिंह, सुबोध कुमार, संजय कुमार, विपिन कुमार, विमल कुमार, सत्यपाल सिंह व खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, प्रियंका दुबे, गरिमा चौहान, अंजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
मेला श्रीरामनगरिया में साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
