12 लाख का 25 किलो गांजा बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पुराने गंगापुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक से 25 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चेकिंग अभियान के दौरान गंगाघाट कोतवाली पुलिस को यह सफलता मिली। उपनिरीक्षक अंजनी कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में युवक की पहचान रवि पांडेय के रूप में हुई, जो मिश्रा कॉलोनी, थाना गंगाघाट का निवासी है।

पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर उन्नाव और आसपास के जिलों में बेचता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इस गिरोह में कई अन्य तस्कर भी शामिल हो सकते हैं। थाना गंगाघाट में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है और नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *