धूमधाम से मना बसन्तोत्सव पर्व, जमनकर हुई पतंगबाजी

घरों में की गयी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना
पतंगों से पटा रहा आसमान, युवतियां भी पीछे नहीं रहीं
महंगाई के चलते हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम हुई पतंगबाजी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसंत पंचमी के दिन लोगों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उन्नति की कामना की। साथ ही जमकर पतंगबाजी की। पतंगबाजी में महिलायें व युवतियां भी पीछे नहीं रहीं।
मंगलवार को सुबह ही युवक व युवतियां पीले वस्त्र धारण कर अपनी-अपनी छतों पर पतंग व चर्खी लेकर चढ़ गये थे। पूरे दिन युवक, युवतियों, बच्चों व बुजुर्गों ने जमकर पतंगबाजी की तथा साउड आदि के माध्यम से गाने बजाकर जमकर थिरके। पतंगबाजी का क्रम पूरे दिन चलता रहा। चारों ओर से वो काटा-वो काटा की ध्वनियां सुनाई देती रहीं। जब कोई व्यक्ति किसी का पतंग काट देता, तो वह उत्साह से भरा दिखायी दिया। बताते चलें कि जनपद में बसंत पंचमी के त्योहार को खास अंदाज में मनाया जाता है। इस दिन दूरदराज नौकरी पेशा लोग भी अपने घरों पर छुट्टी लेकर आ जाते हैं और इस त्योहार को मनाना नहीं भूलते हैं। साथ ही लजीज व्यंजन आदि बनाकर उनका लुत्फ उठाते हैं। कई लोगों ने अपनी छतों पर आलू आदि भूनकर उनका स्वाद चखा। कुल मिलकर बसंत पंचमी का पर्व नगर में हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। वहीं शाम को युवाओं ने आतिशबाजी छुड़ायी। जिससे आसमान का नजारा देखते ही बना। आतिशबाजी की रंग बिरंगी रोशनी से आसमान की अनुपम छटा देखती ही बनी। इससे पूर्व सुबह महिलाओं ने घरों में बसंत रखकर पूजा अर्चना की और मां सरस्वती से उन्नति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *