पुलिस कर रही टालमटोल
मेरापुर, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मेरापुर पुलिस को तहरीर दी है।
दी गई तहरीर के अनुसार पिता ने कहा है कि 30 जनवरी की रात 11 बजे मेरी 14 वर्षीय पुत्री शौच करने गई थी, तभी अचरा पिपराभोझी मार्ग पर बाइक लिए दो लडक़े खड़े थे। जो पड़ोसी गांव कोला के रहने वाले हैं। ये दोनों ने मेरी पुत्री को जबरियन बाइक पर बैठाकर कायमगंज रेलवे स्टेशन पर ले गए। इनमें से एक युवक मेरी पुत्री को ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले गया। जहां उसके मामा रहते थे। उसी कमरे में मेरी पुत्री को रखा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। मेरी पुत्री की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक आ गया। उसने गाली-गलौज कर भगा दिया। उसके बाद चार पहिया वाहन से मेरी पुत्री को संकिसा छोड़ गया और धमकी दी कि तूने अपने घर वालों को कुछ भी बताया तो तुझे दोबारा दिल्ली ले जाकर बेंच दूंगा और तेरे घर वालों को जान से मार दूंगा। जबरियन दुष्कर्म किए जाने से मेरी पुत्री के शरीर पर काफी चोटें आ गईं। पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए 1 फरवरी को अचरा चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया था। रात्रि करीब एक बजे अचरा चौकी प्रभारी का फोन आया उन्होंने कहा कि तुम्हारी पुत्री मिल गई है। तब हम अपने चाचा के साथ अचरा चौकी दरोगा की गाड़ी से थाना मेरापुर गया वहां से अपनी पुत्री को घर ले आया। सुबह पुत्री से जानकारी की तो उसने उक्त घटित घटना बताई।
किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में दी तहरीर
