नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालय पर शासन की मंशा के अनुरूप संविधान के रचयिता की जयंती मनायी गयी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय सभागार परिसर में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने समस्त कर्मचारियों के साथ सरकार के बताएं अनुसार संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के बारे में लोगों को जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि शिक्षा से ही स्वाभिमान है, बाबा साहब अंबेडकर का संविधान ही हमारा स्वाभिमान है, जो लोग शिक्षित होंगे वही संविधान के बारे में जानकारी करेंगे। ऐसे कई वक्तव्य विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा अन्य कर्मचारी ने वक्तव्य दिए। वहीं नगर पंचायत कार्यालय पर भी अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बाबा साहेब के बताये गये रास्ते पर चलने का सभी को संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने संविधान पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, कनिष्ठ सहायक राज भारती, एडियो समाज कल्याण बृजेंद्र सिंह, एडियो समाज कल्याण प्रवीण कुमार, मनरेगा सहायक आलोक पाठक तथा समस्त विकास खंड कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, अंबुज भारद्वाज सहित समस्त नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
विकास खंड कार्यालय व नगर पंचायत में मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती
