उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सुरभि गौतम के विरुद्ध जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन ने सदर तहसील की भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्तता के आरोपों को लेकर सुरभि गौतम की त्वरित बर्खास्तगी की मांग की है।
बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक में, तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि सुरभि गौतम का व्यवहार न केवल पेशेवर नहीं था, बल्कि उन्होंने सरकारी कार्यों में मनमानी और भ्रष्टाचार किया है।
बैठक में अधिवक्ताओं ने सुरभि गौतम को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए यह आग्रह किया कि वे तत्काल तहसीलदार सुरभि गौतम के विरुद्ध एक निष्पक्ष जांच शुरू करें और कार्रवाई करें, ताकि भ्रष्टाचार की प्रवृत्तियों को रोका जा सके।
इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया जाता, तो उन्नाव बार एसोसिएशन गंभीर आंदोलन करने पर विचार करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू की जाएगी और अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका और प्रशासन में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और इसकी पूर्ण जांच की जाएगी।
