बार एसोसिएशन के चुनाव को बार कौंसिल ने दी हरी झंडी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बार एसोसिएशन के चुनाव को बार कौंसिल ने हरी झंडी दे दी है। अपने आदेश में कौंसिल ने कहा है कि 10 जनवरी को नरेश सिंह यादव सचिव बार एसोसिएशन कार्यवाही के दौरान उपस्थित हुए। साथ में एल्डर्स कमेटी के सदस्य राजकुमार सिंह राठौर व श्रवण कुमार चतुर्वेदी आये। उनके साथ बार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। दोनों पक्षों को सुना गया। नरेश सिंह यादव सचिव द्वारा कहा गया कि वह बार एसोसिएशन का चुनाव कराना चाहते हैं तथा श्रवण कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह ने भी कहा कि वह चुनाव कराना चाहते हैं। बार के सचिव व अध्यक्ष उनको चार्ज नहीं दे रहे हैं। दोनों पक्षों के प्रपत्र का अवलोकन किया गया। दोनों लोग चुनाव कराने के लिये सहमति देते हैं। साथ ही नरेश सिंह यादव महामंत्री द्वारा यह सहमति दी गयी कि पूर्व एल्डर्स कमेटी श्रवण कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह सिंह, एस0पी0 सिंह, प्रभुदयाल, अजहररूद्दीन जो पूर्व में एल्डर्स कमेटी के सदस्य रहे थे उनके द्वारा चुनाव कराने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। यह भी कहा गया कि चुनाव की तिथि बार कौंसिल द्वारा निर्धारित कर दी गयी। वह दोनों पक्षों को मान्य होगी। एक प्रार्थना सचिव नरेश सिंह यादव द्वारा दिया गया कि विगत चुनाव का अवशेष रूपये 02 लाख 30 हजार एल्डर्स कमेटी फतेहगढ़ के खाते में जमा हैं उसको बार एसोसिएशन के नाम एफडी करा दी जाये। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों द्वारा कहा गया कि हमको कोई आपत्ति नहीं है। अगर बार कौंसिल का निर्देश होगा तो हम इस धनराशि को बार एसोसिएशन के पक्ष में एफडी करा देंगे। दोनों पक्षों को सुनने के उपरान्त चुनाव माडल बाइलाज के नियमों, उपनियमों व वन बार वन वोट के सिद्धान्त पर कराया जायेगा। चुनाव सम्बन्धी सभी प्रबन्धन, मासिक शुल्क, मतदाता सूची बनाये जाने का कार्य एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन द्वारा ही कराया जायेगा। बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष व सचिव चुनाव कराने में मात्र सहयोग करेंगे। मतदाता सूची केवल उन्हीं अधिवक्ताओं की बनेगी जिनको बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सीओपी आवंटित हैं। एल्डर्स कमेटी द्वारा पूर्व में जमा धनराशि बार एसोसिएशन के नाम से सावधि जमा करायेगी। शपथ ग्रहण की तिथि एल्डर्स कमेटी द्वारा नियत कर सम्पन्न करायी जायेगी। मासिक सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 04 .०२.2025 सायंकाल 05:00 बजे तक निर्धारित की गई है। चुनाव अधिसूचना दिनांक 05.०२.2025, मतदाता सूची का प्रकाशन ०६.०२.२०२५, मतदाता सूची पर आपत्ति ०६.०२.२०२५ प्रात: 10:00 बजे से सायंकाल 05:00 बजे रहेगी। गतदाता सूची पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण ०७.०२.२०२५, मतदाता सूची अंतिम वैध प्रकाशन दिनांक 10.02.2025 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *