मेला श्रीराम नगरिया में गैस सिलेंडर में लगी अचानक आग से मची भगदड़

समय रहते कल्पवासियों व पुलिस की मदद से आग पर पाया गया काबू
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट पर आबाद मिनी कुंभ मेला रामनगरिया में बीती रात उस समय कल्पवासियों में भगदड़ मच गयी, जब एक झोपड़ी में रखे सिलेंडर में आग लग गयी।
जानकारी के अनुसार मेले में आगजनी की घटनायें न घटें इसके लिए मेले में फायर ब्रिगेड पुलिस द्वारा कल्पवासियों व दुकानदारों को कई बार जागरुक किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी कल्पवासियों की लापरवाही सामने आयी। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गयी। हुआ यूं कि मेला रामनगरिया में ६ नंबर सीढ़ी क्षेत्र में गुरुकृपा अन्न क्षेत्र में जनपद शाहजहाँपुर थाना कांठ ग्राम मल्लपुर निवासी श्रीदेवी झोपड़ी डालकर कल्पवास कर रही हैं। बीती रात वह खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर लींक होने से आग लग गयी।

जिससे आसपास के कल्पवासियों में अरफा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया। सभी लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने फोन कर करीब तीन गाडिय़ां मौके पर बुला लीं। मौके पर मौजूद लोगों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर दुर्वाशा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज भी तत्काल मौके पर पंहुच गए और उन्होंने घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *