एक युवक की हालत गम्भीर, कानपुर रेफर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद के वाहन चालक ने बाइक से फतेहगढ़ की ओर जा रहे फर्रुखाबाद की ओर जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक गम्भीर युवक को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी रेहान खान पुत्र इस्लाम अपने मित्र बॉबी शाक्य, हर्षित के साथ मोटर साइकिल से फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ अपने घर आ रहे थे, तभी चर्च कब्रिस्तान के सामने फतेहगढ़ की ओर से आ रहे नगर पालिका के वाहन छोटा हाथी के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में सामने से टक्कर मार दी।तीनों बाइक सवार घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची १०८ एंबूलेंस ने सभी घायल युवकों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने रेहान की हालत गम्भीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहां हैलट ले जाने पर चिकित्सक ने बताया कि शरीर में पांच स्थानों पर फ्रेक्चर हुआ है। जिसके बाद परिजनों ने रेहान को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।
नगर पालिका के वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन घायल
