फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय बढ़पुर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक रोहित तिवारी व डा0 शिखा दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के शिक्षक गजेन्द्र सिंह राजपूत, डा0 मधुवाला अवस्थी, सुनील कुमार राजपूत, अनुराग गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिक्षक व विद्यार्थियों ने मंगल तिलक लगाकर जीवन की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अविलाशा, सोनम, लक्ष्मी, नीतू, मुस्कान, तृप्ति, सुभा, सुबोध, अभिषेक, देव नारायन आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। साथ ही विद्यालय में बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाकर उत्सव मनाया गया और एक दूसरे को बधाईदी।
महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में मनायी गई बसंत पंचमी, उड़ाई गयी पतंगें
