नालों का गंदा पानी गिर रहा गंगा में, लोगों में रोष व्याप्त
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के गंगा सफाई अभियान को बीडीओ बढ़पुर पलीता लगा रहे हैं। बीडीओ बढ़पुर अमरेश चौहान की लापरवाही से नाले नालियों गा गंदा पानी गंगा में गिर रहा है। इसमें प्रधान भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए गंगा में गिरने वाले नालों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां बीडीओ उड़ा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में पक्की नालियों का निर्माण कराकर गन्दा पानी गंगा नदी में गिरा रहे है। जबकि गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सरकार जंहा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी कर लोगो को जागरूक कर रही हैं। जब इस सम्बंध में जल शक्ति मिशन के तहत गंगा सफाई अभियान के लिए बनाए गए गंगा विचार मंच के जिला सयोजक भूपेंद्र सिंह से बात की गई, तो गंगा विचार मंच के जिला संयोजक ने बताया कि ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर के नाले अभी भी गंगा नदी में गिर रहे हैं। गंगा सफाई अभियान की बैठक में कई बार वह मुद्दा उठा चुके हैं। ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर के नाले नालियों का पानी गंगा में गिरने से रोका जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर गंगा में गिरने वाले नालों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। गंगा में गिरने वाले नालों की टेपिंग कराकर उन्हें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोडक़र गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा, लेकिन बार-बार आला अधिकारियों से कहने के बाद भी ग्राम पंचायतों के नाले और नाली को गंगा में गिरने से नहीं रोका गया है। जब तक सभी नालों नालियों का पानी गंगा नदी में गिरने से नहीं रुकेगा तब तक अविरल गंगा निर्मल गंगा का सरकार का सपना नहीं साकार होगा।
गंगा स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे बीडीओ बढ़पुर
