अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर में काफी समय से बन रही गौशाला का विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सचिव आशुतोष दुबे को जल्द से जल्द गौशाला को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिये। विकास खंड अधिकारी ने बताया जल्द ही गौशाला का संचालन शुरू कर क्षेत्र की जो छूटे गोवंश हैं उनको जल्द से जल्द गौशाला में लाया जाएगा। जिससे क्षेत्रीय किसानों को काफी राहत होगी। इस मौके पर प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, प्रधान बलीपट्टी रानीगांव सुमित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।