नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मई हादीदादपुर में ग्राम पंचायत वासियों ने कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कराया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मई हादीदादपुर में ग्राम प्रधान सुमित कुमार शाक्य तथा ग्रामीण जनता के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के दौरान जनपद कासगंज के बाहरपुर से आई शास्त्री ममता शाक्य तथा परीक्षित कृष्ण पाल साहब ने कलश यात्रा निकालकर सभी ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कराया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमित कुमार शाक्य, परीक्षित कृष्णपाल सिंह, भागवत कथा शास्त्री ममता शाक्य तथा ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीण जनता ने सहयोग किया। लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा में बढ़-चढक़र भाग लिया।
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
