एडीएम से किसान नेताओं की वार्ता विफल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पिछले चार वर्षों से ब्लॉक मोहम्मदाबाद के ग्राम बराकेशव एवं पृथ्वी सिनौड़ा में चकबंदी की प्रक्रिया लंबित थी। प्रशासन से कई दौर की वार्ता के बाद सोमवार को अचानक एडीएम न्यायिक के आदेश पर चकबंदी टीम ग्राम पंचायत बराकेशव में पहुंच गई। जिससे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और काफी गहमा गहमी रही। जिसके बाद एडीएम न्यायिक से वार्ता हुई जो विफल रही। तय हुआ कि मंगलवार को जिलाधिकारी से वार्ता होगी। अगले दिन तक के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर अरविंद शाक्य, प्रभाकांत मिश्रा, लक्ष्मी शंकर जोशी, कृष्ण गोपाल मिश्रा, गोपी शाक्य, विमलेश शाक्य, अभय यादव, विजय शाक्य, पुजारी कटियार, सुग्रीव पाल, मनीष मिश्रा, मुकेश शर्मा, अनीश सिंह, सोनू सोमवंशी, मदन सिंह, शिवराम शाक्य, अजीत कुमार उर्फ टिंकू यादव, सुधीर कटियार, अजीत सोमवंशी आदि किसान मौजूद रहे।
लंबित चकबंदी प्रक्रिया को लेकर भाकियू ने दिया धरना
