शिक्षकों ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर को सौंपा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर सोमवार को मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह शाक्य को सौंपा। शासन द्वारा चल रही परिषदीय विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया अपनाते हुए विद्यालय को बंद किए जाने हेतु जारी शासनादेश को वापस किए जाने शिक्षकों ने मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर को सौंपा। जिला मंत्री ने विधायक को विद्यालयों के मर्जर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराते हुए आदेश निरस्त कराने की मांग की है। परिषदीय विद्यालयों छात्र-छात्राओं के ५० से कम संख्या वाले विद्यालयों को मर्जर किया जा रहा है। यह नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शिक्षक शिक्षिकाओं के पदों को समाप्त किये जाने की मंशा को दर्शाता है। वर्तमान परिवेश में परिषदीय विद्यालयों का संचालन का पठन-पाठन अत्यंत प्रभावी होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ मांग करता है जारी निर्देश को वापस लिया जाये। ब्लॉक अध्यक्ष कमलागंज संदीप दुबे ने कहा छात्रों एवं जनमानस के हित लाभ को देखते हुए संगठन शासनादेश निरस्त होने तक संघर्ष जारी रखेगा। इस मौके पर अनीश राज, सुमन प्रकाश दीक्षित, आदेश अवस्थी, सोमनाथ दीक्षित, आनंद राजपूत, जितेंद्र वर्मा, आलोक सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
परिषदीय विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया का शासनादेश वापस लेने की मांग
